एक जंगल में तीन बैल रहते थे। तीनों की आपस में गहरी मित्रता थीं ।तीनों बैल हरी-हरी घास चरते साथ-साथ खेल कूदकर अपना जीवन प्रेम पूवर्क बिता रहे थे
उनकी संगठित शक्ति के कारण जंगल का राजा शेर भी उन पर हमला करने से घबराता था
एक चालाक लोमड़ी की सहायता से शेर ने बैलों में आपस में फूट डलवा दी । एक दिन चालाक लोमड़ी ने एक बैल के कान में जाकर कहा बाकी दोनों बैल तुम्हें नहीं चाहते।
तुम पास वाले जंगल में जा कर इस से भी कहीं अच्छी घास चर सकते हो। बैल लोमड़ी के कहने में आ गया और दोनों बैलों से दूर चला गया।
शेर ने उस बैल को मार डाला और खा गया । फिर शेर ने उन दोनों बैलों में भी लोमड़ी द्वारा फूट पैदा कर दी और एक-एक करके दोनों को मार कर खा गया
सिख-़़़़़ यदि बैल मिलकर रहती तो शेर उन्हें नहीं मार पाता तो बच्चों हमें संगठित होकर रहना चाहिए
No comments:
Post a Comment